झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। असद की कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है। झांसी में एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का पोस्टमॉर्टम हुआ। 5 डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार देर रात 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया। सूत्रों के अनुसार, माफिया के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं। जबकि शूटर गुलाम एक ही गोली में ढेर हो गया।
इसी बीच शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने एनकाउंटर पर कहा, “जितने भी गंदा काम करने वाले हैं, वह जिंदगीभर याद रखेंगे। हमारे हिसाब से UP-STF ने गलत नहीं किया। आपने किसी के बेटे को मारा है न? मारकर गलत किया और जब तुम्हारे साथ हुआ तो हम उसको गलत कैसे कहें? बेटे को ना जाने किसने बहकाया। मैं शव को नहीं लूंगी। उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती।” मां बार बार कहती रही कि वह बहुत अच्छा था लेकिन उसे किसी ने बहलाया है, उसका नाम नहीं ले सकती हूं।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में फररार माफिया अतीक के बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनका एनकांउटर झांसी में किया गया।दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।