अवैध रूप से टीका लगा रहे,दो व्यक्ति गिरफ्तार, 250 रुपये में लगा रहे थे टीका !

अवैध रूप से टीका लगा रहे,दो व्यक्ति  गिरफ्तार, 250 रुपये में लगा रहे थे टीका !
उत्तर प्रदेश :ग्रेटर नोएडा में दो ऐसे व्यक्ति  को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है जो कि घर घर जाकर कोरोना वायरस की वैक्सीन  लगा रहे थे और बिना प्रमाणपत्र  दिए उनसे पैसे उगाही कर  रहे थे. जिनको आज इकोटेक 3 पुलिस ने खेड़ा चोगानपुर ग्राम से गिरफ्तार कर लिया  है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एएनएम फरार  है इनके कब्जे से पुलिस ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड का टीका  भी बरामद किया  है।
 ग्रेटर नोएडा पुलिस ने  लोगों को अवैध रूप से  वैक्सीन लगा रहे 2 व्यक्तियों  को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए व्यक्तियो के पास से पुलिस ने कोविशील्ड /कोवैक्सीन  की 19 वायल्स  जिनमें से 4 प्रयोग की हुई और 155 सीरेंज बरामद की हैं।  इनमें से 30 का प्रयोग किया  गया  है आरोपियों में से एक आरोपी गाजियाबाद के एक स्वास्थ्य केंद्र पर  संविदा कर्मी है जो कि अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव में पैसे लेकर जनता  को टीका लगा रहा था।वही इस मामले में इनकी साथी एएनएम फरार है वो भी गाज़ियाबाद के स्वस्थ केंद्र पर कार्यरत है और उसी ने ये वैक्सीन उपलब्ध कराई थी।
जहां एक तरफ कोरोना  वायरस से बचने के लिए लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए लंबी लंबी कतार  में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं ग्रेटर नोएडा में दो ऐसे व्यक्ति  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि घर घर घूमकर  कोरोना वायरस  का टीका लगा रहे थे, और बिना प्रमाणपत्र  दिए उनसे पैसे ले रहे थे। जिन को आज इकोटेक 3  पुलिस ने खेड़ा चोगानपुर गांव से गिरफ्तार किया है।दरासल  पूरा मामला  ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगान पुर गांव का है जहां पर लोगो को 250 रुपये में टीका  लगाया  जा रहा था ,इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने बिसरख सीएचसी पर की जिसके बाद वहां के प्रभारी चिकित्सक अपनी टीम और पुलिस के साथ गांव में पहुचे और पाया कि दो व्यक्ति एक घर  में लोगो को वैक्सीन  लगा रहे थे ।
जब प्रभारी चिकित्सक ने दोनो व्यक्तियों  से पूछताछ की तो उनमें से सुशील नाम के युवक ने बताया कि वो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुध विहार गाज़ियाबाद में वार्ड बॉय के पद पर काम करता  है और उसी स्वास्थ केंद्र पर रेणु नाम की एएनएम भी तैनात  है ,उसी ने मुझको ये वैक्सीन उपलब्ध कराई और रवि से भी मिलवाया है  ,वो रवि को अपना देवर बताती थी ,रवि इस गांव में किराए पर रहता है ।फिर हम लोगो ने मिलकर लोगो को टीका लगाना शुरू किये ।उसने बताया कि आज वो 20 लोगों का टीकाकरण कर चुके है उंसके एवज में 250 रुपये भी लेते है।इससे पहले भी 19 सितम्बर में 20 से 25 लोगो का टीकाकरण कर चुके  है ।
ये तीनो लोग मिलकर लोगो को अवैध रूप से वैक्सीन  लगाते थे और उनसे वैक्सीन  लगाने के बदले 250 रुपये लेते थे।फिलहाल बिसरख स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जबकि एएनएम फरार है। इनके कब्जे से पुलिस ने कोवैक्सीन,कोविशील्ड टीटी की 19 वाईल्स जिनमे से 4 प्रयोग हो चुकी है जबकि 155 सिरिंज जिनमे से 30 प्रयोग हुई है . फिलहाल पुलिस ने इन लोगो के विरुद्ध  420/409/120b सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
Previous articleयूपी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या बोले- जो 63 वर्ष में नहीं हुआ, वो हमने 4 वर्षों में कर दिखाया
Next articleचार धामों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए, धामी सरकार कर रही कोर्ट जाने की तैयारी