अगले 4 दिन अलर्ट पर हैं ये राज्य, होगी जमकर बारिश

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश जारी है, खासकर पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर मैदानी राज्यों महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के अलावा दिल्ली में हालात बेहद डराने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बादल फटने की खबर है प्रशासन को वहां अलर्ट पर रखा गया है तो दूसरी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार वर्षा के चलते यहां की कई नदियां उफान पर हैं।

तटीय राज्य गुजरात के राजकोट, जूनागढ़ और गिरी सोमनाथ समेत कई बड़े शहरें भी बाढ़ की चपेट में है। महाराष्ट्र में भी लगातार बारिश के चलते पिछले 10 दिनों से कम से कम 16 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। इसी चलते बाढ़ का खतरा फिर खड़ा हो गया है। बिहार के 19 जिलों को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई राज्यों में एक बार फिर बारिश की चेतावनी दी है।

जून महीने के अंत से हीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश बारिश का प्रकोप झेल रहा है। शनिवार रात और रविवार की तुलना में आज सोमवार को बारिश थोड़ी कम हुई, लेकिन दोनों राज्यों के बड़े हिस्सों में यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। जगह-जगह भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में लगभग 700 और उत्तराखंड में 330 सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं। घंटो तक लोग इस कारण बारिश में फंसे रहे। हिमाचल से तो बाढ़ की बहुत ही डराने वाली तस्वीर सामने आई थी।

हिमालयी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्रमुख नदियां, गंगा और सतलज उफान पर हैं। इन क्षेत्रों में नदियां खतरे से निशान से काफी उपर आ चुकी है। हिमाचल डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी बताया कि अगले चार दिनों में अधिक बारिश की आशंका से स्थिति और बिगड़ सकती है। लेकिन हम सभी स्थिति से निपटने के लिए तैनात हैं। उधर जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा से बादल फटने की खबर आई है। कुपवाड़ा के मुख्य कृषि अधिकारी गुरदीप सिंह ने यहां की ताजा हालात पर बयान देते हुए बताया कि अच्छी यह रही कि इस घटना में जान-माल की कोई छति नहीं हुई है। महाराष्ट्र में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, यहां कल यानी 25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।

मानसून का प्रभाव उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। अब बिहार के 19 जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में में एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर आदि जिलों में कम बारिश का अनुमान है।

इसके अलावा, कर्नाटक के बागलकोट, गडग, हावेरी, कोप्पल, रायचूर, विजयपुर, बेल्लारी, बेंगलुरु, चामराजनगर, चिक्कबल्लापुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोलार, मांड्या, मैसूर, रामनगर, तुमकुर, विजयनगर जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी संदेश भेजा है कि दक्षिणी भीतरी इलाकों में बेलगाम, बीदर, यादगिरी, चिकमंगलूर, हसन, शिमोगा और कोडागु जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles