पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने पूर्व क्रिकेटर इमरान खान

इस्लामाबाद: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इमरान खान को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाई.

इमरान के इस शपथ समारोह में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धु भी शामिल हुए. हालांकि समारोह में शामिल होते हुए उन्होने बताया कि वो किसी नेता के तौर पर नही बल्कि एक दोस्त के नाते उनके शपथ समारोह में शामिल हुए हैं. इस समारोह के दौरान नवजोत  सिंह सिद्धु पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से भी मिले.

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

उनकी पार्टी को चुनावों में 116 सीटें हासिल हुई थी. जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों जिनमें बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपल्स पार्टी ऑफ पाकिस्तान और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग शामिल हैं उन्हें क्रमश: 43 और 64 सीटें हासिल हुई थी.

संसद में अपना बहुमत साबित करने के लिए इमरान की तहरीक-ए इंसाफ पार्टी को 172 सीटों की जरूरत थी. हालांकि शुक्रवार को नेशनल एसेंबली में हुई वोटिंग में इमरान को 176 वोट मिले और उन्होने अपना बहुमत साबित कर दिया. इसके साथ ही वो सदन के नेता भी चुने गए.

अपने  शपथ समारोह के लिए इमरान खान ने भारत से भी कई लोगों को न्योता दिया था जिसमें उनके साथ क्रिकेट खेल चुके नवजोत सिंह सिद्धु, कपिल देव औऱ सुनिल गावस्कर भी शामिल थे.

बता दें कि शुक्रवार को सदन में हुए मतदान के बाद भाषण देते हुए इमरान खान ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान को लूटा है और इसे कर्जदार बना दिया उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Previous articleपारीक जी के लिए तो शून्य होने जैसा है अटल का जाना 
Next articleकेरल बाढ़ः PM मोदी का हवाई सर्वे, 500 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र