उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में लाशें मिलने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी बदस्तूर जारी रहा। आज बांदा में फिर एक शव बरामद किया गया है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव पत्थरों से कुचला हुआ बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।
#bandapolice #अभिनन्दन
थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत मुसानगर में बरामद हुए शव के सम्बंध में विवरण।#uppolice#ADGZonPrayagraj
#igchitrakoot #dgpup pic.twitter.com/L0IZ4c2OIq— Banda Police (@bandapolice) October 14, 2021
#bandapolice #अभिनन्दन
थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत मुसानगर में बरामद हुए शव के सम्बंध में अपडेट बाइट क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनन्द कुमार पांडेय।#uppolice#ADGZonPrayagraj
#igchitrakoot #dgpup https://t.co/Lr5UbysEGP pic.twitter.com/QfgdUruI2N— Banda Police (@bandapolice) October 14, 2021
जनपद बांदा में आज लगातार तीसरे दिन एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कुचली हुई लाश बरामद की गई है । यह घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के मूसानगर से सामने आई है जहां आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सड़क के किनारे से एक अधेड़ की पत्थरों से कुचली हुई खून में लथपथ लाश प्राप्त की। लाश की शिनाख्त मूसानगर के ही निवासी रामखेलावन के रूप में हुई है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस का डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक रामखेलावन की हत्या किसने की और इस हत्या के पीछे क्या मामला है यह कुछ भी साफ नहीं हो सका है।
पुलिस का कहना है कि चौकीदार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है और जांच प्रारम्भ कर दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। लगातार तीसरे दिन शव की बरामदगी ने बांदा पुलिस की साख पर पूरी तरह से प्रश्नचिन्ह लगा दिया है आपको बता दें कि मंगलवार को बबेरू थाना क्षेत्र में एक मासूम की लाश मिली, उसके ठीक अगले दिन बुधवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोर की लाश मिली और उसके बाद अब तीसरे दिन अतर्रा थाना क्षेत्र में अधेड़ की लाश ने पुलिस की गश्त और जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।