कश्मीर में आतंकियो ने शुरू किया आईएस की तर्ज पर कत्लेआम

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आंतकियो ने अलग अलग जगहो से अब तक 8 से ज्यादा युवको को अगवा किया है. ताजा मामला  मेमांदर गांव से सामने आया है. जहां सुहेल अहमद नाम के एक अन्य युवक को अगवा किया है. आंतकियो द्वारा बीते तीन दिनों में दो युवको की गला रेतकर हत्या की जा चुकी है, जबकि पांच को रिहा कर दिया है.

आईएसआईएस की तर्ज पर किया कत्ल

भारत में कश्मीर के रास्ते क्या आईएसआईएस ने अपने पैर पसार लिए है, यह सवाल इसलिए क्योंकि पिछले तीन दिनों में आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर से 8 युवको को अगवा किया और दो युवक की निर्मम हत्य कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था जैसा आईएसआईएस करता है.

ये भी पढ़े : ‘राफेल’ के बाद ‘रोमियो’ खरीदने की फिराक में भारत, एक पल में खत्म कर देगा सबमरीन

इससे पहले शोपियां जिले के सफानगरी इलाके से आतंकियों ने नदीम मंजूर नामक युवक को अगवा किया था और उसके बाद उसकी हत्या की थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वहीं शानिवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आंतकियो ने अलग अलग जगहो से पांच युवको को अगवा किया था. बाद में उन्होंने दो युवको को छोड़ भी दिया जबकि एक अन्य युवक का सिर कटी लाश जिले के हरमेन गांव में एक बगीचे से बरामद हुई. मारे गाए युवक की पहचान हुजैफ अहमद के तौर पर हुई है.

हत्या के पीछे जैश-ए-मोहम्मद

इन हत्याओं के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जैश को इन इलाकों में उसे काफी नुकसान उठाना पर रहा है. और नदीम की हत्या की उसने जिम्मेदारी ली थी.

निर्मम तरीके से हत्या का बनाया वीडियो

आंकतियो द्वारा किसी को अगवा करना और उसके बाद उसकी हत्या करना या अगवा करने के चंद घण्टो बाद उसे छोड़ देना यह घाटी में नया नहीं है. कश्मीर की आवाम को सरकार का साथ न देने और आंकतियो की बात न मानने पर उसका अंजाम भुगतने के सिलसिले में वो अभी तक आंकतियो द्वारा ऐसा होता आया है.

ये भी पढ़े : पंजाब के अमृतसर में ग्रेनेड धमाका, 3 की मौत 10 घायल

कश्मीर में आंतकियो ने ऐसा पहली बार किया है जब उन्होंने किसी को अगवा कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर उसका वीडियो बनाया हो.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles