वाराणसी, राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन में जब शराब की दुकानें खुलीं, तो कई अजब-गजब तस्वीरें सामने देखने को मिली। ऐसी ही एक तस्वीर यूपी के वाराणसी जिले से सामने आई है। जहां एक पत्नी अपने पति के लिए शराब की बोतल खरीदती दिखाई दी। लॉकडाउन में जब सोमवार को 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं, तो लोगों की भीड़ शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़ी। इतनी लंबी लाइनें राशन की दुकानों पर नहीं दिखाई दीं, जितनी शराब की दुकानों के बाहर कतार लगी थी।
वाराणसी में तो एक अनोखा ही किस्सा देखने को मिला। वैसे अमूनन आपने शराब पीकर पति-पत्नी के झगड़े के किस्से सुने हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि पत्नी खुद अपने पति के लिए शराब लेकर आई हो। ऐसा किस्सा वाराणसी में सामने आया, जहां जब सोमवार को 40 दिन बाद शराब की दुकान खुली, तो सोनारपुर इलाके के अवधगरबी स्थित एक शराब की दुकान पर लाइन से हटकर एक अधेड़ उम्र की महिला खड़ी दिखाई दी। उसने कतार से हटकर काउंटर से हाफ यानी अद्धा खरीदा। जिसे देखकर वहां लाइन में लगे लोग दंग रह गए।
Lockdown में Down होते राजस्व को मिला मदिरा का सहारा, एक दिन में 300 करोड़ की शराब गटक गए यूपीवाले
लोगों ने उसकी तरफ आश्चर्य से देखा, तो महिला ने बोतल को आंचल में छिपा लिया और कहने लगी पति के लिए लेकर जा रही हूं, क्योंकि वो ज्यादा देर तक धूप में खड़ा नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने मुझे भेजा है और कहा है कि महिलाओं को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। महिला कहती है कि पिछले 40 दिनों से उसके पति ने शराब नहीं पी है। उसके पति लाइन में नहीं लग सकते हैं। ये सुनकर वहां मौजूद भेलूपुर थाने के पुलिसकर्मी भी सुनकर मुस्कुराने लगे। लोगों ने शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच इस बेहतर तालमेल को देखकर खूब चुटकी ली।