मप्र के CM कमलनाथ के करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड, 50 ठिकानों पर जांच जारी

कमलनाथ

भोपाल: देश में जहां लोकसभा चुनाव का माहौल है, वहीं नेताओं के घर पर लगातार इनकम टैक्स विभाग छापेमारी कार्रवाई कर रहा है। आयकर विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर छापेमारी की है। यह छापा कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ समेत उनके करीबियों के 50 ठिकानों पर पड़ा है। आयकर की यह रेड दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा में 50 जगहों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि इस रेड में 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़, आयकर विभाग की टीम ने ओएसडी के भोपाल स्थित घर में छापा मारा है। साथ ही उनके इंदौर स्थित घर और आफिस में छापेमारी कार्रवाई चल रही है। वहीं, इनटैक्स के अफसरों ने छापेमारी के दौरा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतीक जोशी के आवासीय परिसर से नकदी बरामद की है। इंदौर, भोपाल, गोवा और दिल्ली सहित 50 स्थानों पर आईटी की खोजबीन चल रही है।

दिल्ली के आयकर अधिकारी आज तड़के करीब 3 बजे इंदौर पहुंचे और एमपी के सीएम कमलनाथ के ओएसडी के घर पर रेड डाला। अधिकारियों ने ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के विजयनगर निवास पर छानबीन की। इससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। हालांकि, अधिकारी की कार्रवाई अभी जारी है। इनकम टैक्स के अफसरों को उनके घर से क्या बरामद हुआ अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार, अधिकारी ओएसडी के 50 स्थानों पर खोजबीन कर रहे हैं। सीएम कमलनाथ के ओएसडी के रतुल पुरी, अमीरा समूह और मोसर बायर के स्थानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं, भूला, इंदौर, गोवा और दिल्ली में 35 स्थानों पर रेड पड़ा है। इस छापेमारी कार्रवाई में आईटी के 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं।

कौन हैं प्रवीण कक्कड़

प्रवीण कक्कड़ ने साल 2004 में पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वो कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बन गए थे। कहा जाता है कि कांतिलाल भूरिया को रतलाम झाबुआ सीट से प्रवीण कक्कड़ द्वारा बनाई गई रणनीति की वजह से ही जीत मिली थी। दिसंबर 2018 में वो कमलनाथ के ओएसडी बने थे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इनकम टैक्स के अधिकारी जगह-डगह छापेमारी कर रहे हैं। इससे पहले आंध्र प्रदेश में भी कई नेताओं के घर छापेमारी की गई थी। जिसका विरोध करते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने धरना दिया था और पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि उनके इशारे पर ही ये छापेमारी की जा रही हैं।

Previous articleबंपर डिस्काउंट! नवरात्र में कारों पर 2 लाख तक की छूट, जल्दी करें
Next articleहजारों वर्षों से श्रद्धा का केंद्र है तरकुलहा माई का दरबार, इन्हीं मां ने भक्त को छह बार फांसी से बचाया