IND vs SL: वनडे सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया, गुवाहाटी पहुंचे रोहित-कोहली

India vs Sri lanka ODI series: टी20 श्रृंखला के बाद भारतीय टीम और श्रीलंका अब तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। इस श्रृंखला का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह सीरीज परमानेंट कैप्टन रोहित शर्मा के अगुवाई में खेली जाएगी। जिसके लिए रोहित और पूर्व कैप्टन विराट कोहली गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।

इस श्रृंखला में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी होगी। विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे सीनियर प्लेयर इस श्रृंखला में खेलते दिखाई देंगे। इसके अतिरिक्त लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह भी बैक इंजरी से उबरने के बाद एक्शन में लौट रहे हैं।

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक 162 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से इंडिया ने 93 मैच में सफलता हासिल की है,। वहीं श्रीलंका को 57 में जीत मिली है। 11 मैच बेनतीजे रहे हैं और एक मैच टाई हुआ है। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 1979 में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने 47 रनों से जीत अपने नाम की थी।

श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय बैट्समैन सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं। उन्होंने 1990-2012 के बीच कुल 84 मुकाबलों में 43.48 की औसत से 3113 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 138 रनों का रहा है। वहीं हाई स्कोर रोहित शर्मा के नाम है। शर्मा ने 264 रन बनाए हैं। यह इनिंग उन्होंने 2014 में कोलकाता के ईर्डन गार्डन्स में खेली थी। इस इनिंग में रोहित ने 173 गेंदो का सामना किया था। इसमें 33 चौके और 9 सिक्स शामिल रहे थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles