भारत ने पाक को बता दिया अपना इरादा… IMD के बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद भी शामिल

नई दिल्ली। गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फाराबाद में अवैध कब्जा जमाने वाले पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में समझा दिया है कि गिलगित-बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद भी भारत का हिस्सा है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए वेदर बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर के अपने मौसम सब-डिविजन का उल्लेख ‘जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद’ के रूप में करना शुरू कर दिया है। वेदर बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद को भी शामिल किया गया है। बतादें कि ये दोनों इलाके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंतर्गत आते हैं।

आईएमडी के डायरेक्‍टर जनरल मृत्‍युंजय महापात्रा ने कहा कि आईएमडी पूरे जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के लिए वेदर बुलेटिन जारी करता रहा है। हम बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि वह भारत का हिस्‍सा है।

पाक अदालत ने दी थी चुनाव कराने की मंजूरी
भारत का ये कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान की उच्चतम अदालत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में कार्यवाहक सरकार बनाने और प्रांतीय विधानसभा चुनाव कराने की मंजूरी दी थी। इसके जवाब में भारत ने कड़ा विरोध भी जताया था। सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तानी संस्थान के पास अवैध रूप से या जबरन कब्जे वाले क्षेत्रों में हस्तक्षेप का अधिकार बिल्कुल नहीं है।

भारत के नए नक्शे में पीओके
जम्मू-कश्मीर और लद्धाख को दो अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद भारत सरकार ने बीते साल एक नया नक्शा भी जारी किया था। इस नए नक्शे में भारत ने दोनों नए केंद्र शासित प्रदेशों के तहत गिलगित-बाल्टिस्तान और पाक प्रशासित कश्मीर के हिस्सों को भी दिखाया था। भारत के नए नक्शे पर पाकिस्तानी सरकार ने विरोध भी जताया था।

Previous articleकोरोना वायरस के साये में भारत में दो करोड़ बच्चे पैदा होंगे, UNICEF ने दी बड़ी चेतावनी
Next articleVIDEO: लाशों के बीच इलाज करा रहे कोरोना के मरीज, भयावह वीडियो हुआ वायरल