ICC Womens T20 World Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा, टीम में हुई इस खतरनाक बॉलर की वापसी

ICC Womens T20 World Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा, टीम में हुई इस खतरनाक बॉलर की वापसी

साउथ अफ्रीका में 2023 में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक वर्ष बाद एक घातक गेंदबाज की वापसी हुई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कोर की कैप्टनशिप वाली टीम में एक वर्ष बाद भारतीय टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है। जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी चोट से ऊभरते हुए कमबैक कर लिया है।

हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), स्मृति मांधना (वाइस कैप्टन), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

 

Previous articleNitin Manmohan Passes Away: प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता नितिन मनमोहन नहीं रहे, इन सुपरहिट फ़िल्मों को किया था प्रोड्यूस
Next articleUttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट लेवल गेम्स का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए किया ये ऐलान