क्या आपने इस्तेमाल किया whatsapp का ये जबरदस्त फीचर, जहां खुद से टाइप हो जाते हैं मैसेज

साल 2018 में सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने कई नए फीचर जोड़े थे, इसी तरह साल 2019 में भी व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स लेकर आएगा. व्हाट्सएप में हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि स्पीच-टू-टैक्स्ट फीचर है. यानि आपको सिर्फ बोलना है और मैसेज ऑटोमैटिक टाइप हो जाएगा.

इस फीचर को आप गूगल अस्टिटेंट की तरह भी मान सकते हैं जिसके गूगल आपकी बात को सुनता है और फिर खुद मैसेज टाइप हो जाता है. ठीक इसी तरह व्हाट्सएप में मैसेज टाइप करने के लिए आपको अपना मैसेज बोलना है.

व्हाट्सएप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को ये अपडेट मिल रहा है, इस अपेडट में आपको एक माइक फीचर दिया गया है, हालांकि ये फीचर नया नहीं है बल्कि पहले से ही मौजूद है. इस फीचर को आप अपने माइक आइकॉन से न जोड़े, क्योंकि ये फीचर व्हाट्सएप का इनबिल्ट फीचर है.

ये भी पढ़ें- ब्रेक्जिट डील- थेरेसा की सरकार गिरने का खतरा टला, जीता विश्वास मत

बता दें कि ये डिक्टेशन माइक आपको अपने कीबोर्ड में दिखाई देगा. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो कीबोर्ड के नीचे की तरफ ये फीचर है लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको कीबोर्ड के ऊपर दाहिनी तरफ ये फीचर दिखाई देगा. हालांकि गूगल कीबोर्ड में भी ये फीचर मौजूद है.

आपको बता दें कि ये माइक डिटेक्शन सिर्फ इंग्लिश टाइप कर सकता है, इसके जरिए आप हिंदी टाइप नहीं कर पाएंगे.

कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कीजिए. इसके बाद जिस कॉन्टेक्ट को मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी चैट को खोलिए. फिर डिक्टेशन माइक की मदद से अपना मैसेज डिक्टेट कीजिए. आपका मैसेज टाइप हो जाएगा, फिर आपको बस सैंड बटन पर क्लिक करना है.

ये भी पढ़ें- सपा-बसपा गठबंधन- पश्चिमी यूपी की 22 सीटों का बंटवारा, आरएलडी भी शामिल

व्हाट्सएप के अन्य नए फीचर्स

नए साल में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए अन्य नए फीचर्स भी लाया है. जिनमें डायरेक्ट ग्रुप ओडियो कॉल और वीडियो कॉल मौजूद है. इसके अलावा जीआईएफ फीजर का बग भी इसमें शामिल है. वहीं आईओएस यूजर्स के लिए खास फीचर भी मौजूद है जिसकी मदद से ग्रुप में भी प्राइवेट रिप्लाई किया जा सकता है. फिलहाल चर्चा में है कि व्हाट्सएप में फिंगप्रिंट और फेसआईडी सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Previous articleदुरंतो एक्सप्रेस में चाकू की नोक पर हुई लूटपाट, रेलवे सुरक्षा पर उठे रहे हैं सवाल
Next articleक्या बदली हुई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी ?