जस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। रविवार रात हैदराबाद के खिलाफ के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह इतिहास रचा। चहल ने हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में महज 29 रन खर्च किए और चार विकेट झटके। इसी के साथ वह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज डीजे ब्रावो की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम आईपीएल में 183 विकेट हो गए हैं। मगर युजवेंद्र चहल की इकोनामी रेट डीजे ब्रावो से अच्छी है। इसलिए नंबर-1 का ताज इनके नाम हो गया है। वहीं दूसरे नंबर पर एक पायदान पर डीजे ब्रावो हैं।
युजवेंद्र चहल के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 142 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 141 मुकाबले में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 3101 गेंदें डाली है और 3954 रन खर्च किए हैं। उनका इकोनामी 7.65 और एवरेज 21.6 का रहा है। अपने कैरियर में उन्होंने 183 विकेट चटकाए हैं, और एक मैच में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 40 रन देकर पांच विकेट रहा है।
Chahal – Joint leading wicket taker in IPL history. pic.twitter.com/JbY7QNPrOy
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2023
इतना लाजवाब आंकड़ा आईपीएल के इतिहास में शायद ही किसी और गेंदबाज का हो। बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, उसके बाद आरसीबी में इन्होंने लंबा वक्त बिताया और फिर अभी राजस्थान रायल्स के लिए खेल रहे हैं।
आईपीएल में टॉप 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की अगर बात करें तो युजवेंद्र चहल 183 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं। इसके बाद डीजे ब्रावो का नाम आता है जिनके नाम 183 विकेट ही हैं। तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 174 विकेट चटकाए हैं। उसके बाद नंबर आता है अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा का, जिनके नाम 172 विकेट है और पांचवें नंबर पर भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने आईपीएल में 171 विकेट चटकाए हैं।