नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) ने अपने संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लॉन्च कर दिया है. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया. 2,250 किलोग्राम वजनी जीसैट-7ए उपग्रह को लेकर जाने वाले रॉकेट लॉन्चर जीएसएलवी एफ11 बुधवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट के दूसरे लॉन्च लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाया.
Filling of propellant for cryo stage (C15) begins.
Updates to follow.#ISROMissions
— ISRO (@isro) December 19, 2018
अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि उसके द्वारा जीसैट-7ए भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड में उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमता प्रदान करेगा. एजेंसी की तरफ से कहा गया कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती मंगलवार से शुरू हई. इस उपग्रह की लागत 500-800 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें 4 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके जरिए लगभग 3.3 किलोवाट बिजली पैदा की जा सकती है.
Propellant filling for 2nd stage has begun. Updates to follow. #ISROMissions pic.twitter.com/eSYfIG0q4v
— ISRO (@isro) December 18, 2018