महाराष्ट्र को पीएम मोदी ने दी 41 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में लगभग 41 हजार करोड़ रुपये की आवासीय एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया. यहां मोदी ने पुणे में प्रस्तावित तीसरी मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया.

महाराष्ट्र को मोदी की सौगात

सुबह मुंबई पहुंचकर पीएम मोदी सबसे पहले एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे और उसके बाद राजभव में एक किताब टाइमलेस लक्ष्मण का विमोचन भी किया. वहीं इसके बाद ठाणे जिले में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग पांच और दहीसर मीरा भयंटर मेट्रो रेलमार्ग नौ का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया. साथ ही नवी मंबई शहरी नियोजन प्राधिकरण और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की आवासीय योजना का भी पीएम मोदी ने शुभारंभ किया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से 89,771 किफायती आवासों का निर्माण किया जाना है.

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार परिवहन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, जबिक उनकी राय में पिछली सरकारों ने इस काम पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सोच उनको मुबारक, हमारी सरकार का लक्ष्य संतुलित विकास करना है, जिसका लाभ समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे. वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुंबई में पहली मेट्रो लाइल (वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर) का विचार कांग्रेस की सरकार के दौरान 2006 में तैयार किया गया, लेकिन पता नहीं ये 8 सालों तक क्यों लटका रहा. वहीं जब हमारी सरकार 2014 में आई तो हमने इस पर तेज गति से काम करने का निर्णय किया और अब हम 2024 तक 275 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन का प्रस्ताव रख रहे हैं.

Previous articleइसरो का जीसैट-7 ए उपग्रह लॉन्च, वायुसेना को होगा फायदा
Next articleNDA में नई बगावत, पासवान के बिगड़े सुर