इसरो का जीसैट-7 ए उपग्रह लॉन्च, वायुसेना को होगा फायदा

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) ने अपने संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लॉन्च कर दिया है. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया गया. 2,250 किलोग्राम वजनी जीसैट-7ए उपग्रह को लेकर जाने वाले रॉकेट लॉन्चर जीएसएलवी एफ11 बुधवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट के दूसरे लॉन्च लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाया.

अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि उसके द्वारा जीसैट-7ए भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड में उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमता प्रदान करेगा. एजेंसी की तरफ से कहा गया कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती मंगलवार से शुरू हई. इस उपग्रह की लागत 500-800 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें 4 सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिनके जरिए लगभग 3.3 किलोवाट बिजली पैदा की जा सकती है.

वायुसेना के लिए होगा मददगार

वहीं बताया जा रहा है कि ये उपग्रह भारतीय वायुसेना के लिए बहुत खास है. दरअसल, जैसे ही ये उपग्रह जियो ऑरबिट में पहुंचेगा इस कम्यूनिकेशन उपग्रह के जरिए भारतीय वायुसेना के सभी अलग-अलग गाउंड रेडार स्टेशन, एयरबेस और AWACS आपस में इंटरलिंक हो जाएंगे. इससे नेटवर्क आधारित वायुसेना की लड़ने की क्षमता में कई गुणा बढ़ोतरी होगी.

Previous articleदूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहली बार विमान वाहक पोत खरीदेगा जापान
Next articleमहाराष्ट्र को पीएम मोदी ने दी 41 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ