Jammu Kashmir के 10 साल के बच्चे ने किया कमाल, खोज ऐसी जो पोल्ट्री व्यवसाय में लाएगा क्रांति!

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के एक 10 साल के लड़के मोमिन इशाक ने कुछ नया किया है जो भविष्य में पोल्ट्री व्यवसाय को सस्ता बना सकता है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मुनाद गुफान गांव के मोमिन ने दो साल के गंभीर और समर्पित प्रयास के बाद कम लागत वाला एग इनक्यूबेटर डिजाइन किया है।

मोमिन वर्तमान में मुनाड के एक सरकारी हाई स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र है। मोमिन ने एग इनक्यूबेटर बनाया है जो किफायती और बेहतर दोनों है। छात्र ने बताया कि मेरे इनोवेशन का उद्देश्य अंडे सेने के लिए एक बेहतरीन वातावरण प्रदान करके स्थानीय पोल्ट्री व्यवसाय और छोटे किसानों का समर्थन करना है।

मोमिन ने बताया कि उसने बाजार में रंगीन चूजों को देखा जिसके बाद उसके मन में इनक्यूबेटर बनाने का ख्याल आया। उसने बताया कि घर पर पहले से देसी मुर्गियां थी, लेकिन वो अंडे नहीं दे रही थी। फिर मैंने कम लागत वाला एग इन्क्यूबेटर विकसित करने का काम शुरू किया, जिसे पूरा करने में लगभग दो साल लगे।

मोमिन ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति और भारत के ‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताया। मोमिन के पिता मोहम्मद इशाक तेली ने कहा कि इतनी कम उम्र में भी उनके बेटे ने कम कीमत वाले एग इनक्यूबेटर को डिजाइन करने के लिए कड़ी मेहनत की।

 

Previous articleभोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का MMS वीडियो हुआ लीक, जानें पूरी कहानी
Next articleभारत में भी फिर तबाही मचा सकता है कोरोना! 10 अप्रैल को 5,880 नए केस दर्ज