Friday, April 4, 2025

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद

इन दिनों सेना सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर अपनी गोली का निशाना बना रही है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया है. पुलवामा के अवंतीपुरा इलाके में बुधवार रात सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था, जिस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. साथ ही आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. हालांकि, अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.

बुधवार सुबह नवीद जट ढेर

वहीं इससे पहले बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का वॉन्टेड आतंकी अबू हन्जल्ला उर्फ नवीद जट भी था. दरअसल, नवीद राइजिंग कश्मीर के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार बुखारी की इस साल जून में हत्या में शामिल था. बुखारी की उनके कार्यालय के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अस्पताल से हुआ था फरार

वहीं ऑपरेशन के बाद सीआरपीएफ डीजी आर आर भटनागर ने कहा कि ये हमारी एक बड़ी कामयाबी है. साथ ही उन्होंने बताया कि आतंकी नवीद जट फरवरी में अस्पताल से फरार हो गया था. बुधवार सुबह कुलगाम में एनकाउंटर के दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles