नए साल (2019) के जश्न के दौरान 31 दिसंबर की रात को दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के एक फार्म हाउस में गोली चलने से एक महिला घायल हो गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया.
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि यह फार्म हाउस जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह का है. इस पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू सिंह को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी किस जिले से हुई है? दिल्ली पुलिस इसका खुलासा शाम को करेगी. हो सकता है इस बाबत दिल्ली पुलिस पत्रकार वार्ता भी करे.
Delhi Police has arrested former JDU MLA Raju Singh from UP. He is accused of shooting at a woman during new year’s celebrations; Visuals from the farmhouse in Delhi where the incident took place pic.twitter.com/RJlQDnLdds
— ANI (@ANI) January 2, 2019
जानकारी के मुताबिक, बिहार के साहेबगंज के पूर्व विधायक राज कुमार सिंह राजू की फायरिंग में उनके दोस्त विकास की पत्नी अर्चना की सिर में गोली लगी है. घायल अर्चना को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना के बाद से पूर्व विधायक फरार हो गए थे.
पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने यूपी, बिहार समेत अन्य प्रदेशों की पुलिस से संपर्क कर तस्वीर व उनके वाहन का नंबर जारी किया था.
ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेज प्रताप, बोले- मेरे साथ मां है
बताया गया कि दिल्ली एनसीआर फतेहपुर बेरी इलाके में पूर्व विधायक का फार्म हाउस है. सोमवार की रात वहीं पर न्यू ईयर पार्टी चल रही थी. इसमें पूर्व विधायक ने दो-तीन राउंड गोली चलाई. इसमें उनके नजदीकी दोस्त विकास की पत्नी अर्चना के सिर में गोली लग गई.
घटना के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. इस बीच मामला पुलिस के पास पहुंचते देख गिरफ्तारी की भय से पूर्व विधायक वहां से भाग निकले. इधर, मामले में पूर्व विधायक का भी पक्ष जानने की कोशिश की गई. लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.
हनुमान जी की जात के बाद अब कपड़ों पर विवाद, यहां जानें पूरा मामला
वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि फार्म हाउस से दो राइफल और 800 बुलेट्स बरामद हुई है.
Delhi: Police says they have recovered 2 rifles and 800 bullets from a farmhouse in Delhi, in connection with the incident involving former JDU MLA Raju Singh who is accused of shooting at a woman during new year’s celebrations.
— ANI (@ANI) January 2, 2019