नागालैंड चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया घोषणा पत्र, बोले – ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और स्कूटी

नागालैंड चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया घोषणा पत्र, बोले – ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और स्कूटी

भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार यानी आज नागालैंड पहुंचे। यहां उन्होंने कोहिमा में असेंबली इलेक्शन के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता और सीएम नेफ्यू रियो भी उपस्थित रहे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 5 वर्ष पहले नॉर्थ ईस्ट में अवरोध, उग्रवाद, लक्षित हमले आदि का सामना करना पड़ता था। मगर आज नागालैंड फिर से शांति, समृद्धि और विकास की राह पर आ गया है। नागालैंड की विकास की एक कहानी रही है। बीते 8 सालों में विद्रोह 80 प्रतिशत कम हो गए हैं और AFSPA 66% क्षेत्रों से हटाया गया है।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के प्रदेशों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं, उनमें विकास के आधार पर शांति, बिजली, पर्यटन, 5जी संकेत, संस्कृति, प्राकृतिक-खेती और खेल के साथ-साथ अन्य क्षमताएं हैं।

Previous articleCM धामी ने नकल विरोधी कानून को लेकर की अहम चर्चा, कही बड़ी बात …
Next articleकानपुर की घटना पर OP राजभर का आया बयान , बोले – बेलगाम अधिकारियों पर सरकार के आदेश का नहीं कोई असर