कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, समर्थक संगठनों के 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया

तमिलनाडु से कावेरी नदी का पानी छोड़ जाने के विरोध में आज यानी 29 सितंबर को कन्नड़ समर्थक संगठनों ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। प्रदर्शनकारी कर्नाटक के कई इलाकों में सड़कों पर उतर कर तमिलनाडु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने अलग – अलग कन्नड़ समर्थक संगठनों के 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बेंगलुरु ग्रामीण के एडिशनल एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने सामाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “ हमने उचित व्यवस्था की है क्योंकि कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। संगठनों के 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है… हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी हैं और हम सुनिश्चित करेंगे कि कुछ भी गलत न हो…”

राज्यव्यापी बंद के आह्वान के बाद प्रदेश के अलग – अलग इलाकों में कन्नड़ समर्थक संगठनों के लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कर्नाटक मध्य में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर तमिलनाडु के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं कुछ प्रदर्नकारी कावेरी के पानी में खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं।

बता दें कि बंद की वजह से आम जनजीवन के प्रभावित होने की संभावना है। राजधानी बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की ना के बराबर देखी जा रही है। वहीं बस अड्डों की बात करें तो, बसों के शेड्यूल और रूट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, फिर भी लोग नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा बेंगलुरु में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे और शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles