कवि विश्वास और तजिंदर बग्गा को मिली बड़ी राहत, पंजाब उच्च न्यायालय ने प्राथमिकी को किया रद्द

कवि विश्वास और तजिंदर बग्गा को मिली  राहत, उच्च न्यायालय ने प्राथमिकी को किया रद्द

पंजाब से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां आप सरकार को पंजाब हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मान सरकार की तरफ से दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा और कवि कुमार विश्वास के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को पंजाब उच्च न्यायालय की तरफ से खारिज कर दिया गया है। बुधवार यानी आज उच्च न्यायालय ने इस संबंध में निर्णय सुनाया। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से कवि कुमार विश्वास और बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बड़ी राहत दी प्रदान की है। अदालत ने दोनों के विरुद्ध दर्ज मामले को रद्द करने आदेश दिया हैं। अदालत के निर्णय के पश्चात कुमार विश्वास का प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

कुमार विश्वास का आया रिएक्शन 

पंजाब उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की तरफ से रिएक्शन आया है। अपने ट्वीट के माध्यम से विश्वास ने कानून पर विश्वास रखने वालों की विजय बताई।

कुमार विश्वास ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सरकार बनते ही, मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने खारिज कर दिया।

न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए।

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी दी प्रतिक्रिया 

अपने विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी रद्द होने के पश्चात तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की- पंजाब हाई कोर्ट का अरविंद के मुंह पर करारा थप्पड़। उन्होंने लिखा मेरे खिलाफ की गई FIR को गलत बताते हुए FIR को रद्द किया गया।

Previous articleElection in J&K: जम्मू कश्मीर में एक वर्ष से रह रहे लोग कर सकेंगे मतदान, आदेश जारी
Next articleUP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा, 20 दिनों में 3 बार पहुंचे रामनगरी