Friday, April 4, 2025

आगामी चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे केसीआर

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में केसीआर फिर से तेलंगाना की सत्ता पर काबिज हुए. इसी के चलते इन दिनों मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं.

इसी कड़ी में राव आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, बता दें की राव की ममता से यह दूसरी बार मुलाकात होगी. इससे पहले मार्च में राव ने ममता से मुलाकात की थी. ममता से मुलाकात से पहले रविवार को राव नें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद राव ने कहा की हमारी मुलाकात अच्छी रही और हम आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

राव ने कहा की वे पटनायक से दुबारा मिलेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे की कैसे तीसरा मोर्चा तैयार किया जाए. पटनायक से जब राव से मुलाकात पर सवाल पूछे गए तो उन्होनें कहा  कि राव अपनी जीत के बाद जगन्नाथ पुरी दर्शन करने के लिए आए थे तो उनसे भी मिले, उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनावों को लेकर ज्यादा सोचा नहीं है. राव ने कहा  ‘हमारा मानना है कि देश में भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ एक विकल्प होना चाहिए. ऐसे में देश में क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की जरूरत है. देश को परिवर्तन की आवश्यकता है, जिसके लिए संवाद शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक इस मसले पर कुछ ठोस परिणाम सामने नहीं आए हैं, ऐसे में हमें और अधिक नेताओं के साथ बात करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज में विहिप की धर्मसभा की हवा निकालेंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles