केरल बाढ़ः PM मोदी का हवाई सर्वे, 500 करोड़ की सहायता राशि देगा केंद्र

कोच्चिः बाढ़ आपदा से जूझ रहे केरल का पीएम मोदी ने शनिवार को हवाई सर्वे किया. मोदी विशेष विमान से शुक्रवार की रात तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे. राजभवन में विश्राम करने के बाद मोदी सुबह कोच्चि पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ के हालातों का जायजा लिया. पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्रीय राहत कोष से बाढ़ के दौरान मृत व्यक्ति के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान की गई है. बता दें, केरल सरकार ने केंद्र से 2000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग की थी. वहीं राज्य में प्रदेश सरकार ने बाढ़ के कारण 20 हजार करोड़ की तबाही की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-   केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहुल ने की पीएम मोदी से बात

इससे पहले लगातार भारी बारिश के कारण पीएम का हवाई सर्वे सुरक्षित न होने संबंधी सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर पीएम सहित केरल के राज्यपाल जस्टिस (सेवानिवृत) पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन हवाईअड्डे से ही वापस लौट गये.

आपको बता दें, बाढ़ के कारण केरल के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से अबतक 324 लोगों की जानें जा चुकी हैं, और करीब दो लाख लोग घर से बेघर हो गए हैं. पूरे राज्य में हालात बिगड़े हुए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायुसेना ऑपरेशन ‘करुणा’ चला रही है. वायु सेना 5 Mi-17V5 और तीन अन्य हेलिकॉप्टर की सहायता से पथानामथिट्टा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले में फंसे लोगों को बचाया गया है.

अन्य राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुकी, एर्नाकुलम, पलक्कड़, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें-  CM योगी के फैसले से शिक्षामित्रों को राहत, मन मुताबिक स्थान पर मिलेगी तैनाती

दिल्ली और पंजाब के सीएम मुहैया कराएंगे दस करोड़ रुपये की तत्काल सहायता

केरल में बाढ़ग्रस्त लोगों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दस करोड़ रुपये की तत्काल सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है. सरकारी बयान में बताया गया है कि, 5 करोड़ रुपये पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष से केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में अंतरण किये जा रहे हैं. इसके साथ ही बाकी 5 करोड़ रुपये की तैयार खाद्य सामग्री जैसे बिस्कुट, रस्क आदि और अन्य जरूरतों की चीजें होंगी. इन सामग्रियों को रक्षा मंत्रालय की मदद से वहां भेजा जाएगा

ये भी पढ़ें-  तीन दिनों की अस्थाई रोक के बाद अमरनाथ यात्रा शुरू, 548 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने राज्य के बाढ़ग्रस्त लोगों के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील की है. जिसको लेकर उन्होंने केरल के सीएम से भी बातचीत की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की. दिल्ली सरकार 10 करोड़ रुपए का योगदान कर रही है. मैं सभी से केरल के अपने भाइयों और बहनों के लिए उदारतापूर्वक दान करने की अपील करता हूं.’’

तिरुवनंतपुरम पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के लिए शुक्रवार को तिरुवंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां पर सेवानिवृत राज्यपाल पी सदाशिवम, केन्द्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, राज्यसभा सांसद मुरलीधरन, राज्य मंत्रीमंडल के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम हवाई अड्डे से सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए जहां वह रात्रि विश्राम किया.

खबरों के मुताबिक मोदी ने सीएम विजयन से राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया. आपको बता दें कि, चेन्नीथला ने पीएम से एक ज्ञापन के जरिए मांग की कि, राज्य की राहत-बचाव कार्य को सेना के लिए सौंप दिया जाए जिससे कि निचले क्षेत्रों में हजारों लोग फंसे हुए है जिनको सहायता की आवश्यकता है. इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी इस बाढ़ आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग के लिए मोदी को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से पर्याप्त आर्थिक सहायता की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें-   सलमान स्कूल टाइम में इनके साथ करते थे फ्लर्ट, जानकर चौंक जाएंगे आप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles