पत्नी के डर से डेढ़ साल तक गायब रहा पति , कहा- मेरी पिटाई भी कराती थी

पत्नी के डर से डेढ़ साल तक गायब रहा पति , कहा- मेरी पिटाई भी कराती थी

कई बार आपने सुना होगा कि हर पति अपनी पत्नी से डरता है। कुछ ऐसा ही हुआ केरल में, यहां एक पति अपनी पत्नी के डर की वजह से घर से गायब हो गया और डेढ़ साल तक आया ही नहीं। अब पुलिस ने उसे खोज निकाला। मामला केरल के पत्तनमथिट्टा जिले में 34 वर्षीय एक व्यक्ति करीब डेढ़ साल पहले अपने किराए के घर से लापता हो गया था और अब उसे इडुक्की जिले के एक गांव से खोज निकाला गया है।

पुलिस के मुताबिक, डेढ़ साल पहले अपने किराए के घर से लापता हुए 34 साल के नौशाद को इडुक्की जिले के थोडुपुझा के पास एक गांव से ढूंढ निकाला गया है। नौशाद ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी 25 साल की अफसाना को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, पथानामथिट्टा जिले के कलंजूर इलाके का रहने वाला नौशाद नवंबर 2021 में अपने किराए के घर से लापता हो गया था। इसके बाद, वह थोम्मनकुथु के एक खेत में मजदूर के रूप में रह रहा था। थोडुपुझा में पत्रकारों से बात करते हुए नौशाद ने कहा कि उसने घर छोड़ दिया क्योंकि वह अपनी पत्नी से डर गया था।

उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने कुछ लोगों से उसकी पिटाई कराती थी। उधर, पुलिस को बयान देकर गुमराह करने के मामले में गुरुवार को अफसाना को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, अफसाना ने पहले पुलिस को बयान दिया था कि नौशाद की हत्या उसने की है और उसके शव को दफना दिया है। पुलिस उसके शव को बरामद करने के लिए अफसाना को कुछ स्थानों पर ले गई थी, लेकिन शव या फिर कंकाल बरामद नहीं हुआ था।

बताया जा रहा है कि नौशाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने दर्ज कराई थी। उन्होंने दो दिन पहले नौशाद को कूडल रेलवे स्टेशन पर देखा था जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी।

Previous articleरॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने, कमाए इतने करोड़
Next articleअब CBI करेगी मणिपुर वायरल वीडियो केस की जांच, राज्यपाल बोलीं- पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार