किसान के 2.5 लाख के टमाटर की चोरी, 50-60 बैग लेकर खेत पहुंचे चोर, ले गए पूरी फसल

किसान के 2.5 लाख के टमाटर की चोरी, 50-60 बैग लेकर खेत पहुंचे चोर, ले गए पूरी फसल

देश के कई शहरों में तो टमाटर की कीमतें 200 रुपए तक जा चुकी हैं। टमाटर की बढ़ती कीमत के बीच अब इसकी चोरी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक किसान के खेत से करीब 2.5 लाख रुपए के टमाटर की चोरी हो गई।

टमाटर चोरी का यह मामला कर्नाटक के हासन जिले से सामने आया है। यहां के एक किसान ने खेत से ढाई लाख के टमाटर चोरी होने का मामला थाने में दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार हसन जिले के हलेबीडु तालुक के गोनी सोमन हल्ली गांव के किसान सोमशेखर पिछले तीन सालों से खेत में टमाटर की खेती कर रहे हैं।

हालांकि हर बार मौसम की वजह से उनकी खेती खराब हो जाती थी। इस बार उनके टमाटर की खेती काफी अच्छी हुई लेकिन जब बुधवार को उनका बेटा खेत पर गया तो उन्होंने देखा कि खेत से लगभग सभी टमाटर चोरी हो चुके थे और जो फसल बची थी वो चोरों ने खराब कर दी।

बेटे से टमाटर चोरी की बात जानने के बाद किसान दौड़ते-भागते खेत तक पहुंचे। जहां का नजारा देखकर उसने सिर पीट लिया। किसान का कहना है कि चोर 50-60 बैग लेकर उनके खेत में पहुंचे और करीब ढाई लाख के टमाटर लेकर गायब हो गए। बाकी बची फसल को उन्होंने खराब कर दिया है। ऐसे में अब उनके पास कोई उपज नहीं बची है।

किसान की शिकायत पर हळेबीडु पुलिस इंस्पेक्टर शिवना गौड़ा पाटिल ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी जुटाई। अब पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। कर्नाटक से पहले टमाटर चोरी का एक और मामला हाल के दिनों में ही तेलंगाना से सामने आया था।

Previous articleमोहम्मद शमी को लगा बड़ा झटका, घरेलू हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिए जल्द सुनवाई के आदेश
Next articleस्कार्पियो -N बनी सबसे तेज सिम्पसन डेजर्ट पार करने वाली SUV, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड