दाम बढ़ते ही McDonald’s ने बर्गर से गायब किया टमाटर, लोगों ने किया ट्रोल

दाम बढ़ते ही McDonald’s ने बर्गर से गायब किया टमाटर, लोगों ने किया ट्रोल

इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। जहां पहले टमाटर मार्केट में 30 रुपए किलो बिक रहा था। वहीं अब इसके दाम 150 रुपये से 200 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं। आलम ये है कि किलो भर टमाटर खरीदने वाले लोग अब इसे पाव भर लेने को मजबूर हैं। कई लोग इसे विकल्प के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं फास्‍ट फूड की दिग्गज इंटरनेशल कंपनी McDonald’s जिसका करोड़ों का टर्नओवर है वो कंपनी भी टमाटर अफोर्ड नहीं कर पा रही है।

दरअसल, टमाटर के भाव बढ़ने के बाद McDonald’s ने अपने कस्टमर्स को बर्गर में टमाटर सर्व करना बंद कर दिया है। जहां पहले हर एक बर्गर में टमाटर की स्लाइस रखी जाती थी वहीं अब यह नदारत हो चुकी है। McDonald’s ने खुद एक नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी अपने कस्टमर्स को दी है। उसने अपने आउटलेट के बार में इस नोटिस को लगाया है।

आउटलेट में McDonald’s ने लिखा, बर्गर की दिग्गज कंपनी McDonald’s कीमतों में बढ़ोतरी के कारण टमाटर के बिना खाना परोस रही है। अब कंपनी का यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स भी इसपर मजेदार मीम्‍स बना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने मैकडॉनल्ड्स के ग्राहकों के लिए टमाटर की ‘अस्थायी अनुपलब्धता’ के बारे में एक नोटिस की ये तस्‍वीर मजेदार कमेंट के साथ शेयर की।

Previous articleGOOGLE को पता है आप कहां आते-जाते हैं, जानें इसे रोकने का उपाय
Next articleरेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनी की बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट