कल केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई दिग्गज करेंगे जनसभाओं को संबोधित

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता सोमवार को अलग-अलग जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के सर्मथन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। जहां फूलपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार केशरी पटेल व रीता बहुगुणा जोशी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कटरिया, याकूबपुर मैदान, अम्बेडकर नगर में भाजपा उम्मीदवार मुकुट बिहारी वर्मा की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा फर्रूखाबाद में सुबह सोमवार सुबह 10.30 बजे व कन्नौज में दोपहर 12.30 व इटावा में दोपहर 3 बजे संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में मार्गदर्शन करेंगे। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती दोपहर 1.30 बजे गहरा, कहिंजरी, रसूलाबाद, कानपुर देहात में कन्नौज लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के समर्थन में व शाम सात बजे घण्टाघर चौराहा, आर्यनगर, कानपुर में भाजपा उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।

भारत में यहां खुला अनोखा बार, कचरा जमा कराइये और ले जाइये फ्री बीयर

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार सुबह 11 बजे बड़ा मैदान, बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार दद्दन मिश्रा की नामाकंन सभा व दोपहर 01 बजे सालपुर बाजार, गोण्डा में भाजपा उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक सुबह 11 बजे आईटीआई ग्राउण्ड, प्रतापगढ़ में भाजपा उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता की नामांकन सभा को व दोपहर 02 बजे ठेगहा, करनाईपुर रोड, इण्टर कालेज के पास संग्रामपुर व शाम बजे उमाशंकर शुक्ल का हाता, शाहगढ़, अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, दोपहर 12 बजे राजकीय इण्टर काॅलेज, बस्ती में भाजपा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी की नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।

Previous articleभारत में यहां खुला अनोखा बार, कचरा जमा कराइये और ले जाइये फ्री बीयर
Next articleभाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू, इनके एजेंडे में न तो विकास न ही रोजगार: अखिलेश