भारत में यहां खुला अनोखा बार, कचरा जमा कराइये और ले जाइये फ्री बीयर

भारत में यहां खुला अनोखा बार, कचरा जमा कराइये और ले जाइये फ्री बीयर

अगर आप गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। गोवा में अब आप फ्री बीयर का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां के एक बार ने ऐसा ऑफर शुरू किया है। लेकिन इस फ्री बीयर के बदले में आपको गोवा के बीच पर पड़े कचरे को साफ करना होगा।

यानी बीच पर पड़ी सिगरेट बट, बॉटल कैप और प्लास्टिक स्ट्रॉ इकठ्‌ठा करके यहां जमा कराने पर आपको इसके बदले में बीयर मिलेगी। यह कैंपेन गोवा सरकार ने एक स्थानीय एजेंसी की मदद से शुरू किया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे गोवा के बीच पर कचरे की समस्या कम होगी।

कार में लगाइए सिर्फ 299 रूपए का ये लॉक, हमेशा सुरक्षित रहेगी कार

तेरा मेरा बीच

इस अभियान का नाम है ‘तेरा मेरा बीच’। इसे गोवा की एक प्राइवेट बीच मैनेजमेंट एजेंसी Drishri Marine ने 30 जनवरी को शुरू किया था। इसके तहत अगर आप 10 बीयर बॉटल कैप, 20 सिगरेट बट और 5 इस्तेमाल किए हुए स्ट्रॉ बीच से इकठ्‌ठा करके जमा कराते हैं. तो इसके बदले में आप Waste Bar से एक बीयर या कॉकटेल ले सकते हैं। इस अभियान की शुरुआत नॉर्थ गोवा के बीच पर बसे Baga से हुई थी, लेकिन अब कई और बीच पर ऐसे बार शुरू होने जा रहे हैं।

लोगों की मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

Drishri Marine के साथ मिलकर यह अभियान शुरू करने वाली Noreen Van Holstein ने बताया कि लोग गोवा में दो चीजों के लिए आते हैं- बार और बीच। इसलिए हमने सोचा कि उन्हें वहीं दिया जाए जिसके लिए वे आते हैं- कचरे के बदले में फ्री ड्रिंक्स। इससे लोगों को समझ आएगा कि बीच पर कितना कचरा फैला है और इस कचरे की भी कुछ कीमत हो सकती है। जब वे गोवा से जाएंगे तो खुश होकर जाएंगे और बीच भी साफ होंगी।

गोवा सरकार बना रही है सख्त कानून

हाल ही में में बीच पर बैठकर शराब पीने, खुले में खाना पकाने और खुले में कचरा फेंकने को सरकार ने अपराध की श्रेणी में शामिल कर लिया है। अगर अब आपने गोवा जाकर इन तीनों में से कुछ भी किया तो आप पर जुर्माना भी लगेगा और सरकार आपको जेल में भी डाल सकती है। अगर आप अकेले ये अपराध करते पकड़े गए तो दो हजार रुपए जुर्माने के तौर पर देने होंगे और अगर दोस्तों के साथ पकड़े गए तो पूरे ग्रुप को दस हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।

Previous articleकार में लगाइए सिर्फ 299 रूपए का ये लॉक, हमेशा सुरक्षित रहेगी कार
Next articleकल केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के कई दिग्गज करेंगे जनसभाओं को संबोधित