ऋषि कुमार शुक्ल को सीबीआई चीफ बनाने के विरोध में खड़गे, जावीद अहमद को बनाना चाहते थे

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के डीजीपी पद से बीते दिनों हटाए गए ऋषि कुमार शुक्ल को सीबीआई चीफ नियुक्त किया गया है. उन्हें चुनने का कांग्रेस सांसद और नियुक्ति पैनल के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने विरोध किया था. लेकिन पैनल में शामिल पीएम नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ऋषि के नाम पर सहमति जता दी.

खड़गे का कहना था कि ऋषि शुक्ल को भ्रष्टाचार के मामलों में जांच का अनुभव नहीं है. उन्होंने जावीद अहमद को पहली पसंद और राजीव राय भटनागर को दूसरी और सुदीप लखटकिया को तीसरी पसंद बताया था. उनके सुझाए इन तीनों नाम पर मोदी और चीफ जस्टिस राजी नहीं हुए.

Previous articleजनाकांक्षा रैली से कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद, 29 साल बाद बिहार में रैली
Next articleसोमवार को कांग्रेस महासचिव का पद संभाल सकती हैं प्रियंका