खाशोग्गी की दूतावास के अंदर ही हुई थी मौत, 18 लोग गिरफ्तार

Khashoggi embassy was killed inside, 18 people arrested

रियाद: सऊदी अरब ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि पत्रकार जमाल खाशोग्गी तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के भीतर ही संघर्ष के दौरान मारे गए. सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में सऊदी अरब के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेअमृतसर रेल हादसे की जांच शुरू, पंजाब के राज्यपाल, सिद्धू घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, खाशोग्गी को आखिरी बार दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब वाणिज्यिक दूतावास के भीतर जाते देखा गया था. वह अपनी मंगेतर हेटिस केनजिग से शादी के लिए जरूरी दस्तावेज बटोरने वहां गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे. उनकी मंगतेर कई घंटों तक उनका दूतावास के बाहर कार में बैठी इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आए.

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने अटॉर्नी जनरल के कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि खाशोग्गी और जिन लोगों से वह भीतर मिले थे, उनके बीच विवाद हुआ, जो हिंसक हो गया, जिसके बाद पत्रकार खाशोग्गी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेप्रो कबड्डी लीग-6 : पुनेरी ने जयपुर को दी मात, तालिका में शीर्ष पर बनाई जगह

सऊदी अरब का कहना है कि लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या के संबंध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने पुष्टि की कि खाशोग्गी की इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के भीतर ही मौत हुई थी. गौरतलब, है कि खाशोग्गी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक थे और उनकी नीतियों के खिलाफ नियमित तौर पर लिखते थे.

SOURCEIANS
Previous articleअमृतसर रेल हादसे की जांच शुरू, पंजाब के राज्यपाल, सिद्धू घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल
Next articleट्रेन ड्राइवर को लिया गया हिरासत में, की गई पूछताछ