नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (SPOs) को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. जिसपर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के मेसेज को इंटरसेप्ट कर दावा किया है कि, स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स की हत्याओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिले संदेशों में ISI के लोग कश्मीर में स्थित आतंकियों को SPOs को अगवा कर उनकी हत्या करने का निर्देश देते हुए पाए गए हैं. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासंघ के इतर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी काउंटरपार्ट शाह महमूद कुरैशी के बीच होने वाली वार्ता की घोषणा के 24 घंटे अंदर ही उसे रद्द कर दिया गया है.
भारतीय खुफिया एजेंसी के खास सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, खुफिया एजेंसी ने सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकियों को अपहृत एसपीओ की हत्या का निर्देश देते हुए संदेशों को पकड़ा है. पाकिस्तान से आने वाले इल संदेशों में जाने वाले एसपीओ के नाम का भी जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां से अगवा किए 3 पुलिसकर्मियों की आतंकियों ने की हत्या
इन संदेशों में एसपीओ की हत्या का निर्देश के साथ ही एक सिविलियन को छोड़ने का आदेश भी दिया गया है. यह संदेश इतनी तेजी से आए कि भारतीय एजेंसियों को हत्यारों को नाकाम करने का मौका ही नहीं मिला. अपहरण करने के बाद मारे गए एसपीओ निसार अहमद, फिरदौस अहमद और कुलवंत सिंह की डेड बॉडी एक बाग से मिली थी.
एसपीओ की हत्याओं में पाक का हाथ होने के सबूत मिलने के बाद सरकार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनावों को प्रभावित करने के लिए अंजाम दिए गए इस आतंकी कृत्य के बाद सरकार ने पाकिस्तान से प्रस्तावित बातचीत तुरंत रद्द कर दी है.