जन्मदिन विशेष: किशोर कुमार के वो गाने जो हर महफिल में रंग जमा देते हैं

Kishore Kumar 89th Birth Anniversary

नई दिल्ली: किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को बंगाली परिवार में हुआ था. अपने फिल्मी करियर में किशोर कुमार ने करीब 1500 से ज्यादा गाने गाए. 70-80 के दशक के बीच जितने लोगों ने मोहम्मद रफी की आवाज को पसंद किया उतना ही किशोर कुमार की आवाज को भी सराहा.

किशोर ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को छूकर अपना बनाया. किशोर कुमार सन 1946 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से लेकर सन 1987 में निधन तक वह बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे. पहले एक एक्टर के तौर पर और फिर सिंगर के रूप में उन्होंने अपनी जो पहचान बनाई, उसकी आज तक कोई और मिसाल नहीं मिल पाई.

राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक उन्होंने तमाम बड़े सितारों को अपनी आवाज दी. उनकी योडलिंग को आज भी कोई कॉपी नहीं कर पाया है. आज किशोर जी के जन्मदिन पर सुनते हैं उनके के वो 5 गाने जो हर महफिल में रंग जमा देते हैं.

1. मेरे महबूब कयामत होगी

2. ओ मेरे दिल के चैन

3. तेरे बिना जिंदगी से 

4. मेरे सपनो की रानी

5. मेरे सामने वाली खिड़की में

Previous articleफारूख अब्दुल्ला के घर में घुसा घुसपैठिया, सुरक्षाबलों ने मारी गोली
Next articleUP में स्कूल चलोअभियान की रफ्तार सुस्त, 50 जिलों के बीएसए से रिपोर्ट तलब