कुमार विश्वास बीजेपी के टिकट पर सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है. कुमार इससे पहले राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है. बीजेपी हर हाल में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार को अपनी पार्टी में लाना चाहती है. इसके साथ ही बीजेपी सोनिया गांधी के करीबी दिनेश सिंह को भी अपनी पार्टी में लाना चाहती है.
सोनिया गांधी की कर्मभूमि रायबरेली में ब्राह्मण और ओबीसी वोटर ज्यादा है. बीजेपी इसी को ध्यान में रखते हुए कुमार को अपनी पार्टी में लाना चाहती है. कुमार ब्राह्मण है. बीजेपी को उम्मीद है कि कुमार के आने के बाद ब्राह्मण वोट उसकी तरफ आ सकता है. साथ ही बीजेपी दिनेश सिंह को अपनी पार्टी में लाना चाहती है. ऐसा करके वो सोनिया को झटका देने की सोच रही है.
हालिंक कुमार ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टी नहीं की है. मीडिया रिपोर्टस में यह बात सामने आई है कि कुमार से बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने संपर्क साध रखा है. 16 दिसंबर को पीएम मोदी का रायबरेली प्रयागराज में कार्यक्रम है. कहा जा रहा है कि इस दौरान कुमार बीजेपी का दामन थाम सकते है. कुमार 2014 के लोकसभा चुनाव में AAP के टिकट पर अमेटी से चुनाव लड़ चुके है.
बीजेपी काफी वक्त से अमेठी और रायबरेली पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है. केंद्र के कई मंत्री क्षेत्रों का दौरा कर चुके है. सोनिया गांधी अपनी खराब सेहत के कारण रायबरेली का दौरा नहीं कर पर रही है. लेकिन बीजेपी के नेताओं ने अपने दौरे जारी रखे हुए है.