यूएनएचसीआर ने उठाया बड़ा कदम, लीबिया से 135 प्रवासियों को निकाला सुरक्षित बाहर

Libya expels migrants safely out

जेनेवा: लीबिया की राजधानी त्रिपोली में लगातार बिगड़ रही सुरक्षा स्थितियों के बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने लीबिया से 135 प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला है. यूएनएचसीआर का कहना है कि जून के बाद पहली बार इन प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराया गया है.

हालांकि, इस काम में यूएनएचसीआर के कर्मचारियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा और बचाव की यह प्रक्रिया मंगलवार देर रात तक पूरी हुई. यूएनएचसीआर के मुताबिक, मंगलवार देर रात बचाए गए अधिकतर लोगों को कई महीनों के लिए डिटेंशन केंद्रों में रखा गया है. ये लोग कुपोषणा और खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में आईईडी विस्फोट, 7 जवान घायल

लीबिया में यूएनएचसीआर मिशन के प्रमुख रॉबटरे मिगनोन के मुताबिक, “लीबिया में फंसे शरणार्थियों के लिए यह बचाव कार्य जीवन बदल देने वाला और जीवन बचाने वाला प्रयास रहा. डिटेंशन सेंटर्स में शरणार्थी और प्रवासी आमतौर पर जोखिम भरी स्थितियों में रहते हैं, इनकी तस्करी का भी खतरा बना रहता है.”

SOURCEIANS
Previous articleजम्मू-कश्मीर में आईईडी विस्फोट, 7 जवान घायल
Next articleसबरीमाला मंदिर: 100 पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा, आगे बढ़ रही हैं 2 महिलाएं