वाइब्रेंट गुजरात समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, ये है खासियत

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक चलेगा, जिसका पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया. इस समिट में विश्व के 50 देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान की भागीदारी इसमें नहीं होगी. वहीं दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल को टक्कर दे रहा है. राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने दावा किया है कि वाइब्रेंट गुजरात समिट इस बार सबसे अलग है.

UPDATES:

कुमार मंगलम बिड़ला ने गुजरात में तीन साल में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है

गुजरात के CM विजय रूपाणी ने कहा कि मैं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-9 में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत करने में गर्व महसूस कर रहा हूं. यहां पर हमेशा बोलने का सम्मान रहा है और मैं हर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भाग्यशाली रहा हूं. हम न केवल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्वास करते हैं बल्कि गुजरात में फील ऑफ डूइंग बिजनेस को भी महत्व देते हैं. 

सम्मेलन से इतर PM मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की.

गांधीनगर में उद्धाटन सत्र के दौरान पीएम मोदी मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो, अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल और अत्याधुनिक सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल का उद्घाटन किया.

दिखेगी महात्मा गांधी की छाप

जहां दावा किया जा रहा है कि ये फेस्टिवल सबसे अलग है, तो वहीं इस समटि की इस बार की थीम महात्मा गांधी के आदर्शों पर रखी गई है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर वॉटर फेस्टिवल से लेकर फ्लावर फेस्टिवल तक में गांधी के आदर्शों की छाप और छाया नजर आने वाली है. सुबह 08:30 बजे से इस फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है और दिन भर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे, जिसके बाद शाम साढ़े 8 बजे राजभव में डिनर के साथ ये समिट खत्म होगा.

ये है खासियत

समिट में इस बार 30 हजार से ज्यादा देशी-विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं. साथ ही लगभग 26 हजार छोटी-बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं गांधीनगर में हेलीपेड ग्राउंड पर ग्लोबल ट्रेड शो होगा, जिसमें 1200 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी. 5 देश के पीएम और 21 देशों के वित्तमंत्री मोजूद होंगे. वहीं दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल को टक्कर दे रहा है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार से RSS नाराज, भैयाजी जोशी बोले- 2025 में बनेगा राम मंदिर

ये है शेड्यूल

पीएम मोदी वाइब्रेंट सेशन का सुबह 10 बजे उद्घाटन करेंगे, जो कि दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक पीएम मोदी विदेशी कारोबारियों से मिलेंगे. वहीं पीएम मोदी शाम 6:40 बजे से 7:30 बजे तक महात्मा मंदिर के दांडी कुटीर में लेजर शो देखेंगे और आखिरी में रात 7:30 बजे से 8:30 बजे तक राजभवन में डिनर के साथ इसकी समाप्ति होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles