Tuesday, April 1, 2025

आखिर कौन है ये लड़का? जो मायावती के साथ रहता है हमेशा साये की तरह

मायावती का मंगलवार को 63वां जन्मदिन था. इस मौके पर लोगों ने उन्हें बधाई दी. जहां सोमवार रात को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव मायावती को बधाई देने पहुंचे, तो वहीं मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती को शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान मायावती के पीछे एक लड़का खड़ा था, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर ये लड़का है कौन जो हमेशा मायावती के साथ साए की तरह रहता है? चलिए जानते हैं.

कौन है ये लड़का

मायावती के साथ तस्वीरों में दिख रहा है कि एक लड़का नीले सूट में उनके पीछे खड़ा हुआ है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, इस लड़के का नाम आकाश है. आकाश मायावती के दूसरे नंबर के भाई सुभाष कुमार का बेटा है. आकाश के पिता सुभाष कुमार का निधन हो चुका है. वहीं 2017 में अपने छोटे भाई आनंद कुमार को मायावती ने बीएसपी का उपाध्यक्ष बनाया था. 18 सितंबर 2017 के दिन बीएसपी ने मेरठ में रैली की थी मंच पर बैठे नेताओं में से 2 लोगों पर सबकी निगाहें लगी हुई थी और वो दो लोग थे मायावती के भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश. आकाश के लिए ये ऐसा पहला मौका था, जब वो किसी ऐसी सभा का हिस्सा बने और मायावती ने लोगों से उनका परिचय भी करवाया.

इसलिए बनी जानने की जिज्ञासा

आकाश ने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की है. वहीं बीएसपी के कई नेताओं की मानें तो दिल्ली और लखनऊ में आकाश को कई पार्टी मीटिंगों में देखा गया है. मायावती ने जिस दिन अपने भाई आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था, तो उसी दिन पार्टी के अन्य नेताओं से आकाश का परिचय करवाते समय कहा था ‘ये आकाश है इसने लंदन से एमबीए किया है और ये पार्टी के काम देखेगा.’ मायावती के साथ आकाश को कई मौकों पर देखा गया है और यही वजह है कि आकाश को लेकर सबसे मन में जिज्ञासा बनी हुई थी कि ये आखिर हैं कौन.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles