इस वजह से नहीं मिला ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को अच्छा रिस्पांस

हाल ही में 13 जनवरी को रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, फिल्म ने पहले दिन तो अच्छी कमाई कीलेकिन उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

इतनी मेहनत के बावजूद भी आखिर क्यों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो आइए आपको बताते हैं इसके कुछ खास कारण

‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी’ में से बॉक्स ऑफिस पर किसकी होगी जीत

  1. फिल्म की सबसे पहली कमजोर कड़ी की बात करें तो वो है, इसका राजनीतिक कंटेंट. ये फिल्म मनमोहन सिंह के राजनीतिक सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है. फिल्म के कंटेंट ने दर्शकों को कहीं-न-कहीं बोर कर के रख दिया. जो दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाया.
  2. इसके अलावा फिल्म में सिर्फ अनुपम खेर और संजय दत्त के शानदार अभिनय ने ही दर्शकों को प्रभावित किया, लेकिन इन दोनों एक्टर्स के अलावा बाकी कोई फिल्म में ऐसा खास नहीं था जिनको देखने के लिए दर्शक इस फिल्म पर अपना पैसा वेस्ट करते.

Movie Review: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने खोले कई राजनीतिक राज़, तमाम दाव-पेच खेलने के बाद आज हुई रिलीज़

3. फिल्म को नापसंद करने का तीसरा सबसे बड़ा कारण ये रहा कि इसमें एंटी कांग्रेस कंटेंट भी शामिल है.            जिसके कारण फिल्म में कांग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार की छवी एक विलेन नजर आ रही है.
4. अनुपम की इस फिल्म को किसी बहुत गंभीर डॉक्यूमेंट्री की तरह बताया जा रहा है. फिल्म में रील और            रियल दोनों फुटेज को दिखाने से लोगों के बीच कंफ्यूजन रहा.
5.फिल्म में एंटरटेनमेंट और मसाला कम विवादित कड़ियां ज्यादा दिखाई गई हैं. इस वजह से ये फिल्म             फ्लॉप साबित हो रही है.
Previous articleअरुणाचल के पूर्व सीएम ने दिया बीजेपी से इस्तीफा, बोले- एक नेता की मुट्ठी में सरकार
Next articleआखिर कौन है ये लड़का? जो मायावती के साथ रहता है हमेशा साये की तरह