राहुल को अखिलेश की दो टूक, पहले सीट उसके बाद ही आएंगे साथ!

राहुल को अखिलेश की दो टूक

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में भी INDIA गठबंधन को झटका लगता दिख रहा रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में बातचीत जारी है. इस बीच राहुल गांधी की यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर भी खबरें थी. लेकिन यात्रा में जाने से पहले अखिलेश यादव ने बड़ी शर्त रख दी है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि  उनके पास (कांग्रेस) से लिस्ट आ गई है, हमने भी उन्हें लिस्ट दे दी है. जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी.

मोहनलाल गंज से हाल ही में अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है.समाजवादी पार्टी ने शनिवार को मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी को लेकर छाए संशय को समाप्त कर दिया। सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव के साथ मंथन करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को अपना उम्मीदवार तय कर दिया।

Previous articleसमाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य के रास्ते हुए अलग, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी नाम से बनाया नया राजनीतिक दल
Next articleसुप्रीम कोर्ट से मिली ममता सरकार को राहत, एथिक्स कमेटी के एक्शन पर लगी रोक