2019 लोकसभा चुनाव: रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं चुनाव

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगला लोकसभा चुनाव भी अमेठी सीट से ही लड़ेंगे. पर रायबरेली को लेकर संदेह है. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा, यह अभी तय नहीं है. सूत्रों के मुताबिक खबर है प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हवाले से सूत्रों का कहना है कि रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा इस बारे में अभी सोनिया गांधी से बात होनी है. उनसे बातचीत के बाद ही किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राहुल ने बनाई नई टीम, दिग्विजय और जनार्दन समेत कई नेताओं का नाम गायब

रायबरेली कांग्रेस की पारंपरिक सीट है जिसपर गांधी परिवार का ही सदस्य अबतक चुनाव लड़ता रहा है. मौजूदा वक्त में सोनिया गांधी यहां की सांसद हैं और खबर है कि वो इस सीट पर किसी उचित विकल्प की तलाश में हैं और प्रियंका गांधी इस सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

इससे पहले प्रियंका गांधी मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के लिए रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार कर चुकी है और लोगों के बीच की लोकप्रियता काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कर्नाटक में विश्वास को ‘विष वास’ में तब्दील होने से बचाए वर्ना….

कांग्रेस में लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि प्रियंका को सक्रिय राजनीति में आए. इससे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की संभावनाएं बढेंगी. पर उन्होंने हमेशा परदे के पीछे रहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है.

पार्टी के महाधिवेशन के दौरान प्रियंका मंच के पीछे मौजूद रही और वहीं से महाधिवेशन का कामकाज संभाला. इसके अलावा पार्टी के सभी अहम फैसलों में उनकी भूमिका अहम रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles