बिहार में सीटों को लेकर मची खींचतान को लेकर परेशान बीजेपी (bjp) ने रास्ता निकाल लिया। जदयू (jdu) और लोजपा (ljp) के साथ मिलकर अब सीटों का समझौता लगभग तय हो गया है। शुक्रवार शाम को तीनों के बीच हुई बैठक के बाद लोकसभा चुनाव (loksabha election) की सीटों का फैसला हो गया।
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह के साथ हुई बैठक में नीतीश कुमार और रामविलास पासवान पहुंचे। जहां तीनों ने मिलकर लंबी चर्चा की। बैठक में तय हुआ की बीजेपी ओर जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं लोजपा को 6 सीटें दी गई है।
राज्यसभा की सीट से पूरी होगी मांग
माना जा रहा है कि लोजपा की सातवीं सीट की मांग राज्यसभा से पूरी की जाएगी। जिसका प्रस्ताव लोजपा अध्यक्ष ने मान लिया है। बीजेपी ने आश्वासन दिया है, कि असम की राज्यसभा से लोजपा के नेता को मनोनित किया जाएगा।
गुरुवार को अमित शाह से मिले थे पासवान
बता दें कि गुरुवार को भी अमित शाह और रामविलास और चिराग पासवान के बीच सीटों को लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद दोनों दोनों ने कुछ भी बोलने के इंकार किया था। वहीं शुक्रवार को नीतीश कुमार बिहार से चलकर दिल्ली पहुंचे जहां बैठक में सीटों का बंटवारा हुआ।