गर्लफ्रेंड की फरमाइशें पूरी करने के लिए करते थे लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड

लखनऊ: गर्लफ्रेंड की फरमाइशें पूरी करने के लिए राहचलते महिलाओं को टारगेट करने तीन शातिर लुटेरों को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूटे गये सात मोबाइल, करीब एक हजार रुपये, चोरी की एक बाइक व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद की हैं। सीओ महानगर संतोष सिंह ने बताया कि आरोपित स्नैचिंग के बाद राह चलते मोबाइल औने-पौने दाम पर बेच देते थे और फिर उसी रकम से अय्याशी व महंगे शौक पूरा करते थे।

सीओ महानगर संतोष सिंह ने बताया कि बढ़ते मोबाइल लूट के मामलों में सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार लगे थे। साथ ही इंस्पेक्टर महानगर अशोक कुमार सिंह की टीम भी लुटेरों की धरपकड़ में थी। गुरुवार देर रात महानगर में तैनात उपनिरीक्षक चन्द्रकांत मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान सवरेदयनगर बंधा रोड से तीन लुटेरों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम रोहित तिवारी निवासी लखीमपुरखीरी हालपता कांशीराम कालोनी पारा, अभय नाग निवासी कस्बा बिसवां सीतापुर व जितेन्द्र वर्मा उर्फ गोली निवासी अहिबरनपुर सीतापुर रोड अलीगंज बताया।

पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूटे गया आईफोन समेत सात मोबाइल, चोरी की एक मोटरसाइकिल व स्नैचिंग में इस्तेमाल की गयी दो मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ ने बताया कि बरामद चोरी की बाइक बिसवां थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी। उनका कहना है कि लुटेरे काफी शातिर हैं।

Previous articleमहाराष्‍ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के स्‍टार प्रचारक बने राज ठाकरे, शिवसेना के खिलाफ करेंगे प्रचार
Next articleखुद ही बीमार हैं सीएचसी की एम्बुलेंस, अस्पताल में बनी हैं केवल शोपीस