Thursday, April 3, 2025

शिवपुरी : शाह के दौरे से पहले जिलाध्यक्ष हटाने की मांग

शिवपुरी : मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले पार्टी के भीतर की गुटबाजी और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सामने आने लगा है. शिवपुरी जिले के पदाधिकारियों और नेताओं ने सोमवार को लामबंद होकर जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग जोर-शोर से उठाई. भाजपा अध्यक्ष शाह मंगलवार को शिवपुरी आ रहे हैं. भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी को उनकी विवादित कार्यप्रणाली को लेकर हटाने की मांग पार्टी के दो पूर्व जिला अध्यक्षों सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने की है.

पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर लवंगीकर और राजेंद्र निगम, पूर्व कार्यालय मंत्री यशवंत जैन सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर वर्तमान अध्यक्ष रघुवंशी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और उन्हें पद से हटाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- वाट्सएप पर वायरल मैसेज से यूपी पुलिस में हड़कंप

पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र निगम ने तो बैठक में स्पष्ट कहा कि शिवपुरी भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी को तुरंत हटाया जाना चाहिए, और यदि यह बात नहीं मानी गई तो वह इस मांग को ऊपर तक रखेंगे. दूसरी ओर भाजपा के पूर्व कार्यालय मंत्री और पार्षद रहे यशवंत जैन ने कहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष को जल्द से जल्द हटाया जाए, अन्यथा 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत नहीं पाएगी.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने वोटरों को दिया बड़ा ‘हथियार’, सिर्फ एक शिकायत से बुरे फंस सकते हैं ‘नेताजी’

इससे पहले अमित शाह छह अक्टूबर को इंदौर, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन के दौरे पर आए थे. इससे एक दिन पहले झाबुआ जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया की एक महिला के साथ तस्वीर सार्वजनिक होने पर उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. प्रदेश में शाह का अब यह दूसरा दौरा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles