खुशखबरी: नैनीताल में बनेगी फिल्म सिटी

देहरादून: उत्तराखंड के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार फिल्म सिटी बनाने जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य फिल्मकारों को विशेष सुविधा देने जा रही है. गौरतलब है की पिछले कुछ वक़्त में फिल्मकारों का उत्तराखंड की ओर आकर्षण कुछ ज्यादा ही बढ़ा है. जिसे देखते हुए सरकार ने राज्य में फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है. कैबिनेट मंत्री आर्य के मुताबिक फिल्म सिटी का निर्माण नैनीताल के पटवादनार गांव में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वाट्सएप पर वायरल मैसेज से यूपी पुलिस में हड़कंप

इसकी औपचारिकताएं आने वाले दिनों में पूरी कर ली जाएंगी. इसके अलावा प्रदेश में पर्यटन और कलाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार उन फिल्मों को 1.5 करोड़ रुपए की छूट भी देगी जिनकी 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में होगी. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए सरकार को दिए जाने वाले सभी प्रस्तावों पर सात दिनों में मंजूरी मिल जाएगी.

इस दौरान सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और लेखक प्रसून जोशी भी मौजूद रहे. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार को प्रदेश के बाहर और राज्य की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ करना है. जोशी ने कहा कि राज्य सरकार को स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देना होगा. इसी के साथ उत्तराखंड सरकार को फ़िल्म निर्माण के लिए एक विधिवत पॉलिसी के साथ ऐसे प्रोग्राम की आवश्यकता है जो स्थानीय कलाकारों को फिल्म निर्माताओं को आगे बढ़ने में मदद दे सके.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने वोटरों को दिया बड़ा ‘हथियार’, सिर्फ एक शिकायत से बुरे फंस सकते हैं ‘नेताजी’

गौरतलब है की काफी लंबे वक़्त से उत्तराखंड के कलाकारों को फिल्म सिटी की दरकार थी. अब सरकार के इस फैसले से कलाकारों के चेहरे खिले हैं. वहीं सरकार के इस प्रयास से उत्तराखंड के कलाकारों को प्रदेश में ही रहकर अपना हुनर दिखाने का और रोजगार पाने का मौका एक साथ मिलेगा.

Previous articleशिवपुरी : शाह के दौरे से पहले जिलाध्यक्ष हटाने की मांग
Next articleराजस्थान में राहुल का मोदी पर हमला- अंबानी की चौकीदारी करते हैं पीएम