पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के साथ विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया. इससे पहले खबरें आ रही थी कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं किया जाएगा. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने इससे साफ इंकार किया है.
This is incorrect. M.P Govt has taken no such decision.
Fake propaganda by BJP won’t desist us from questioning the Modi Govt on-
Rural Distress,
Unemployment,
Demo Disaster,
Flawed GST,
Failed Modinomics,
All pervading Corruption!Nation wants Governance, not diversion! https://t.co/ArKOALpS09
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 28, 2018
कांग्रेस के नेता सीधे तौर पर फिल्म को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्टस की माने तो यह फिल्म कांग्रेस शासित राज्यों में रिलीज नहीं होगी. जहां कांग्रेस ने इस फिल्म पर चुप्पी साधी हुई हैं. वहीं बीजेपी लगातार इस फिल्म का समर्थन कर रही है. बीजेपी ने अपने ट्विटर हेंडल से फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट किया है. यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनाई गई है. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.
Riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years. Was Dr Singh just a regent who was holding on to the PM’s chair till the time heir was ready? Watch the official trailer of #TheAccidentalPrimeMinister, based on an insider’s account, releasing on 11 Jan! pic.twitter.com/ToliKa8xaH
— BJP (@BJP4India) December 27, 2018
ये भी पढ़े – ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर से भड़की कांग्रेस, रिलीज से पहले दिखाएं फिल्म
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सैय्यद जफर ने फिल्म निर्माताओं को एक पत्र लिखा है और कहा है कि, हम ट्रेलर में दिखाए गए नामों और जो कुछ दिखाया गया है उसपर कड़ी आपत्ति जताते हैं. हम रिलीज से पहले फिल्म को देखना चाहते हैं या फिर इसे राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे.’
Syed Zafar, Madhya Pradesh Congress: I have written a letter to the director, we strongly object to the name and what was shown in the trailer. We want to see the film prior to release or else won’t let it release in the state #AccidentalPrimeMinister pic.twitter.com/MZ4RcsPZdF
— ANI (@ANI) December 28, 2018
ये भी पढ़े – THE ACCIDENTAL PRIMEMINISTER TRAILER के पांच सीन जिनसे कांग्रेस में मचा बवाल
वहीं फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे है. उन्होंने फिल्म कांग्रेस द्वार किए जा रहे विरोध पर कहा है, फिल्म उनके नेता पर बनी है. उन्हें खुश होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, आपको फिल्म देखने के लिए भीड़ लेकर जानी चाहिए. क्योंकि उसमें जो डायलॉग हैं की मैं देश को बचाउंगा. जिसे पता चलता है कि मनमोहन सिंह कितने महान हैं.
Anupam Kher on #TheAccidentalPrimeMinister: Un ke (Congress) neta pe film bani hai, they should be happy, aapko bheed lekar bhejni chahiye film dekhne ke liye, kyunki dialogues hain usme jaise ki “ main desh ko bechunga?” jis se lagta hai ki kitne mahaan hain Manmohan Singh Ji pic.twitter.com/N7YZ7SN5D6
— ANI (@ANI) December 28, 2018