Thursday, April 3, 2025

उत्तराखंड की इस छोटी सी गुफा में है महादेव का वास, 10 फरवरी से कर पाएंगे दर्शन

उत्तराखंड के चमोली जिले के चीन सीमा से लगे गांव नीति के टिम्मेरसैंण स्थित गुफा में बाबा बर्फानी का वास है. शासन ने निर्णय लिया है कि अगर यहां सब कुछ ठीक रहा तो श्रद्धालु 10 फरवरी से बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे.

देश का अंतिम गांव है नीती

बता दें कि जहां बर्फ के शिवलिंग का वास है, वो गांव हिंदुस्तान का अंतिम गांव है. नीती गांव चमोली जिले में ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ से करीब 82 किलोमीटर दूर है. गांव से एक किमी पहले मुख्य मार्ग से करीब 700 मीटर की दूर टिम्मरसैंण नामक स्थान पर महादेव की एक छोटी-सी गुफा है.

ये भी पढे़ं- जानिए क्या है लोहड़ी का शुभ मुहूर्त और क्यों लगाए जाते हैं अग्नि के फेरे

गर्मियों में इस गुफा की स्थानीय लोगों द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है और सर्दियों के समय में यहां महादेव शिवलिंग के रुप में श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं. इस बार अमरनाथ की तर्ज पर यहां 10 फरवरी से यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया गया है. इस यात्रा का उद्देश्य जहां श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को नए धार्मिक और पर्यटन स्थलों से परिचित कराना है, वहीं स्थानीय लोगों की आजीविका के रूप में भी इसे कारगर कदम माना जा रहा है.

इस यात्रा के संबंध में सचिव पर्यटन की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और उम्मीद है कि इस यात्रा के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.

ये भी पढे़ं- ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी’ में से बॉक्स ऑफिस पर किसकी होगी जीत

बबूक उडियार में बनता है शिवलिंग

जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही ये जगह शासन की नजरों में आई है, इससे पहले सिर्फ स्थानीय लोगों को ही इस जगह के बारे में पता था. अपर आयुक्त ने पिछले साल स्थानीय लोगं की मदद से जगह की पूरी जानकारी एकत्रित की, मालूम चला कि जिस स्थान पर बर्फ का शिवलिंग दिखाई देता है, उसे स्थानीय लोग बबूक उडियार के नाम से जानते हैं.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles