तेजस्वी के घर पर जुटेंगे महागठबंधन के नेता, सीटों के बंटवारे पर होगा फैसला!
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से रांची में मुलाकात के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पहली औपचारिक बैठक सोमवार को होगी. ये बैठक लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर होगी. वहीं कहा जा रहा है कि ये बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
ये है समय, जुटेंगे ये नेता
सोमवार शाम 6 बजे महागठबंदन के घटक दलों के नेताओं की प्रस्तावित बैठक होगी, जो कि तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के शामिल होने की संभावना है.
सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा
इस बैठक में संभावना जताई जा रही है कि महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर आपस में चर्चा हो सकती है. इस बैठक में सभी दलों के बीच औपचारिक सहमति बनने के बाद ही सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय किया जाएगा. दरअसल, एनडीए के घटक दलों बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच बिहार में सीट साझेदारी की घोषणा के बाद से ही सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन विरोधियों के निशाने पर है. ऐसे में इस बैठक को महागठबंधन की सीट बंटवारे प फॉर्मूला तय कर अपने विरोधियों का मुंह बंद करने की एक कोसिश के रूप में देखा जा रहा है.