नांदेड़ साधु हत्याकांड का गुनहगार गिरफ्तार, इस कारण की गई साधुओं की हत्या

राजसत्ता एक्सप्रेस। पहले महाराष्ट्र के पालघर और अब नांदेड़ में साधु की हत्याकांड ने एक बार फिर से पूरे देश कोआक्रोशित कर दिया है। हत्या करने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।साधु और उसके एक सेवादार की हत्या करने वाले आरोपी का नाम साईंनाथ लंगोटे बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, ये हत्या लूटपाट के इरादे से की गई। चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी को खुद साधु का भक्त बताया जा रहा है, लेकिन लूटपाट के चक्कर में उसने साधु को मौत के घाट उतार दिया। ये घटना नांदेड़ के उमरी तालुका के नागठाना इलाके की है।

साधु का शव लेकर भागने की फिराक में था आरोपी
घटना का खुलासा करते हुए नांदेड़ के एसपी विजय कुमार मगर ने बताया, ‘साधु के ऊपर पहले मिर्ची पाउडर डाला गया और उसके बाद उनकी गला दबाकर हत्या की गई। आरोपी हत्या के बाद साधु के शव के साथ भागने की फिराक में था। उसने साधू का शव गाड़ी में रखा, लेकिन जब गाड़ी मठ के गेट पर टकरा गई, तो वो घबरा कर वहां से फरार हो गया। वो साधु के पैसे और लैपटॉप सब लेकर मौके से फरार हो गया था।’

nanded24

लूटपाट के इरादे से हुई साधु की हत्या
इस दौरान पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है, कि आखिर आरोपी साधु के शव को लेकर क्यों भाग रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने लूट के इरादे में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके अलावा साधु की क्या किसी गांववाले से कोई रंजिश थी, इस एंगल से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि शनिवार रात को साधु बालब्रह्मचारी शिवाचार्य और गांव के ही भगवान शिंदे की हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। भगवान शिंदे साधु शिवाचार्य के सेवादार थे। नांदेड़ पुलिस के अनुसार, इस हत्याकाड को रात 12 से साढ़ 12 बजे करीब अंजाम दिया गया।

पहले पालघर, अब नादेड़
पालघर के बाद नादेड़ में साधु की हत्या के मामले पर राजनीति भी गर्म हो गई है। एक महीने के अंदर साधु की हत्या की ये दूसरी घटना है। इससे पहले पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। साधुओं की हत्या के मामले को लेकर अब बीजेपी ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार सुनिश्चित करें कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। बीजेपी नेता राम कदम ने साधु की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। वहीं, संत समाज भी इस हत्याकांड से आहत हो रखा है।

महाराष्ट्र में साधु के हत्या के बाद सियासत तेज, संजय निरुपम बोले-‘कहीं षडयंत्र तो नहीं’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles