यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एनएचएम घोटाले और यूपी टेट पेपर लीक में भी जा चुका है जेल

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एनएचएम घोटाले और यूपी टेट पेपर लीक में भी जा चुका है जेल

नई दिल्ली। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को मेरठ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने राजीव नयन को 2 अप्रैल की रात ग्रेटर नोएडा से धर दबोचा। इसके बाद एसटीएफ की टीम उसे मेरठ के कंकरखेड़ा थाने लाई, जहां उस पर मुकदमा लिखा गया।​​​​​​​

दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब 40 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक की बात सामने आने के बाद राज्यभर में काफी प्रदर्शन हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही सरकार ने 6 महीने में फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया।

राजीव ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया, उसने गुड़गांव के अलावा रीवा के भी एक रिसोर्ट में अपने गैंग के साथ पेपर पढ़वाया था। मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया, 2 अप्रैल की शाम एसटीएफ को इनपुट मिला था कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाला आरोपी राजीव नयन मिश्रा ग्रेटर नोएडा में है। इसके बाद टीमें सक्रिय हुईं और ग्रेटर नोएडा पहुंची। ग्रेटर नोएडा के परी चौक से एसटीएफ ने राजीव नयन को अरेस्ट किया है।

राजीव मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा के गांव अमोरा का रहने वाला है। इन दिनों भरत नगर जेके रोड भोपाल में रहता है। उसे टीम ने परी चौक नोएडा से अरेस्ट किया है। राजीव के ऊपर मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज है। राजीव ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि पहले भी वो एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है । बता दें यूपी पुलिस पेपर भर्ती लीक मामले में अब तक अलग-अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि कई अन्य अभी भी फरार हैं।

Previous articleअपने से 7 साल बड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहें SRK के लाडले आर्यन खान, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी है फिल्म
Next articleआज जेल से बाहर आएंगे संजय सिंह, जानिए कोर्ट से किन शर्तों पर मिली जमानत