Amarnath Cave Cloud Burst: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान गुफा के पास बादल फटने से 13 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 48 के जख्मी होने की पुष्टि हो गई है. जख्मियों को उपचार के लिए गुफा के पास बने बेस अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है.
सेना, NDRF, जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के जवान लापता लोगो की तलाश कर रहे हैं. हादसे के बाद बीच श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी, हालांकि यह आज से दोबारा प्रारंभ हो सकती है. शुक्रवार यानी आज की घटना में गुफा के आसपास तैनात जवान देवदूत साबित हुए और उन्होंने अपनी तेजी से सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचा ली.
#WATCH | Pilgrims who reached Sonamarg's Baltal base camp from Amarnath holy cave narrate their experiences
One of them says, "A stampede-like situation happened there but Army supported a lot. Many pandals were washed away due to the water." #AmarnathCaveCloudBurst pic.twitter.com/tjF9wI1FLB
— ANI (@ANI) July 8, 2022
कश्मीर घाटी में चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
हादसे में हताहतों की तादाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (Directorate of Health Services, Kashmir) ने कश्मीर में तैनात सभी सरकारी मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया हैं और कहा है कि वे तत्काल अपने ड्यूटी सेंटर पर रिपोर्ट करें. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मोबाइल फोन किसी भी हालत में बंद ना करें
A fresh batch of Amarnath Yatra pilgrims leaves from the Jammu base camp for Baltal and Pahalgam base camps in Kashmir
"We're heading towards the Pahalgam camp and are hoping that yatra will resume. We pray to Baba Bholenath to protect all the pilgrims," says a pilgrim pic.twitter.com/Js2zahzTVu
— ANI (@ANI) July 8, 2022